अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलरामपुर -- "एक आस" जनकल्याण संस्था के डायरेक्टर व यूथ फ़ॉर ह्युमन राइट के सम्भागीय समन्वयक कृष्णचन्द तिवारी द्वारा जरही नगर पंचायत क्षेत्र में जुम्मा डांस क्लास का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। बच्चों के पसंदीदा डान्स जिसके शौकीनों को इस क्षेत्र में मायूस रहना पड़ता था, अब इसके खुल जाने से बच्चों के साथ साथ बड़ो के स्वास्थ लाभ दिलाने में बड़ी मदद साबित होगी। मुख्य अतिथि कृष्णचन्द तिवारी ने जानकारी देते हुये कहा कि यह बच्चों के अपेक्षाओं को पूरा करता तो है साथ ही साथ बड़ो के लिये भी फायदेमंद है, जिन्हें मोटापा ने जकड़ रखा है, जिनको खान पान रहन सहन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उन्हें यह क्लास जरूर जॉइन करना चाहिये। विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य गत समस्याओं को हटाने में मददगार साबित होगा। साथ ही ग्रीष्म ऋतु में बच्चों के एग्जाम खत्म होने के बाद उन्हें ब्यर्थ के कामों में समय व्यतित करना पड़ता है जो अब इस क्लास के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने में मददगार साबित होगा। डांस क्लास को लेकर लोगों में उत्सुकता रही। क्षेत्र के लिये यह नया अनुभव रहा। जो सभी को उत्साहित कर रहा। डांस क्लास के नजदीक ही सन्तोषी डेली नीड्स का भी शुभारंभ सभी अतिथियों ने किया। जहां अमूल प्रोडक्ट के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खाने पीने का सामान बेहतर व अच्छे सर्विस के साथ उपलब्ध होगा। डांस क्लास के शुभारंभ में यूथ फ़ॉर ह्युमन राइट के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्रीमति सन्तोषी नागे , श्रीमति लक्ष्मी दास, सुश्री निशा सिंह , डान्स टीचर चांद चौहान , कोमल सिंह , रौनक सिंह आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.