रायपुर, 25/2/2021
महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे गरीब परिवार की महिला बच्चों के पेट भरने के लिए लाले पड़े हुए हैं। ऐसे वक्त में अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रामनगर कार्यालय में दिनांक 25फरवरी2021 को रायपुर में पहुंच कर अपनी दर्द की दास्तान सुनाई जिसमें बच्चे के तबियत खराब है इलाज और दवाईयों के लिए एक रूपए भी नहीं है। ऐसे हालात में एक मांँ अपने बच्चे के जिंदगी के लिए कितना तड़प सकती हैं।
उसने समाज के अनेकों जिम्मेदारो की पास गयीं लेकिन उनके बच्चों के इलाज की व्यवस्था और भूख कोई नहीं मिटा सका ऐसे संकट के समय पर संस्था संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांनके समक्ष उपस्थित हुईं जिसमें आर्थिक रूप से जूझ रही पांच गरीब परिवारों के महिलाओं एवं बच्चों के इलाज के लिए संस्था के संस्थापक मोहम्मद खांन ने जरूरत के हिसाब उन्हें धन राशि मुहैया कराई गई साथ ही पंद्रह दिनों के लिए खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई हैं। संस्था समय समय पर मानवीय संवेदनाओं के लिए इस प्रकार समाज कल्याण के दिशाओं पर निरतंर कार्य करते हुए आ रही है। इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के आला अधिकारी वा सदस्य उपस्थित थे
*प्रेषक*
*संस्थपाक मोहम्मद सज्जाद खांन*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.