देव यादव सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बेमेतरा
नवागढ़। प्रदेश के साथ-साथ जिले में मौसम ने मिजाज बदला है. क्षेत्र में सर्द हवाओं के साथ झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर छाई है. चना, मसूर की खेती के साथ सब्जियों की फसल पर इसका असर पड़ा है. बारिश से खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में रखा धान भीग गया है.
बेमेतरा जिला कृषि आधारित जिला है. साजा क्षेत्र सब्जी के अलावा टमाटर और पपीता उत्पादन को लेकर पूरे प्रदेश में मशहूर है. यहां के पैदावार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों में भी भेजे जाते हैं. ऐसे में बेमौसम बारिश और सर्द हवाओं के चलते यहां सब्जी की फसल पर काफी असर पड़ेगा. टमाटर के अलावा चना और मसूर की फसल को भी नुकसान हुआ है.
वहीं इस बारिश से धान खरीदी केंद्रों की भी अव्यवस्था खुलकर सामने आ गई है, जहां परिवहन नहीं होने की वजह से बड़ी मात्रा में रखे गए धान पानी में धान भिग गए हैं. हालांकि, कुछ खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों ने धान को कवर करने की कोशिश की है, लेकिन केंद्रों में रखे धान की मात्रा इतनी ज्यादा है कि तमाम संसाधन कम पड़ रहे हैं.
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.