Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 19, 2021

राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सी0एण्डडी0 के तहत लिपिकीय कर्मचारियों के तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न



                        विषेशज्ञों ने दी कम्प्यूटर के विभिन्न विधाओं सहित इंटरनेट एवं सैप प्रणाली की महत्वपूर्ण जानकारियाँ



महेंद्र शर्मा बंटी-राजनांदगांव,19 मार्च को छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, राजनांदगांव के क्षेत्रीय प्रशासनिक भवन स्थित प्रषिक्षण केन्द्र में राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम सी0 एण्ड डी0 (सूचना प्रौद्योगिकी स्किल वेरियंट-चार) के तहत लिपिकीय कर्मचारियों के लिए 17 मार्च से 19 मार्च तक तीन दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम द्वारा किया गया। पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा राजनांदगांव रीजन के अन्तर्गत आने वाले संभाग राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगढ़, खैरागढ, कवर्धा एवं पंडरिया़ में कार्यरत लिपिकीय कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल में बेहतर कार्य के सम्पादन हेतु राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत यह प्रषिक्षण दिया गया। 

इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन अवसर पर मुख्य अभियंता श्री टी0के0 मेश्राम ने प्रषिक्षणार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिक स्किल प्रषिक्षण कम्प्यूटर के विभिन्न विधाओं सहित इंटरनेट एवं सैप प्रणाली में दक्षता हासिल करने तथा अपने कार्यस्थलों पर कार्यालीन कार्यो को पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने हेतु मनोबल प्रदान करेगा। आप सभी का संयमित एवं सकारात्मक व्यवहार कंपनी और उपभोक्ताओं के बीच सेतु का निर्माण करेगा। उन्होने कहा कि कम्प्यूटर के विषेशज्ञों द्वारा दी गई विभिन्न जानकारियों को आत्मसात कर इसका समुचित उपयोग अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में करें तथा उपभोक्ताओं को मोर बिजली ऐप्प सहित सभी आॅनलाइन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करे। विद्युत कम्पनी द्वारा आयोजित इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में डाटा एन्ट्री आॅपरेटरों को कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी, आॅपरेटिंग सिस्टम, ट्रबल षूटिंग आफ सिस्टम, एमएस-वर्ड के बेसिक, फारमेटिंग, टेबल क्रिएषन, मेल मर्जिंग, हेंड एक्सपिरियंस एमएस वर्ड, एमएस-एक्सेल बेसिक, ग्राफ्स, चार्ट, पिवोट टेबल, पिवोट चार्ट, एमएस-एक्सेल स्टाइल, मेल मर्जिंग, पेनल्स, वेलीडेषन, ग्राउपिंग, सबटोटल्स, एमएस एक्सेल कल्कुलेषन, फार्मूला, इन्टरनेट एवं मेल, इन्टरनेट सेफ्टी, हेंड एक्सपिरियंस आन इन्टरनेट आदि विशयों पर व्याख्यान दिए गए। आई0टी0 के विषेशज्ञों द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट से संबधित विविध सवालों के जवाब भी दिए गए। प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अभियंता श्री मेश्राम द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, एक नग एलईडी बल्ब एवं पेन ड्राइव प्रदान किया गया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री वाय0के0 मनहर, श्री तरूण कुमार ठाकुर, कार्यपालन अभियता सुश्री गीता ठाकुर, श्री ए0डी0 टण्डन, श्री एस0आर0 साण्डे, प्रषासनिक अधिकारी श्री नीरज कुमार देवागंन एवं सहायक प्रकाषन अधिकारी श्री डी0एस0 मंडावी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad