सी एन आई न्यूज़ के लिए जावेद की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा:- जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के थाना कुआकोण्डा के ग्राम बड़ेगुडरा में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के कटेकल्याण एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा से गश्त्त सचिंग हेतु रवाना हुई थी कि नक्सल मन्त सचिंग के दौरान ग्राम बडेगुडरा एवं छोटेगुड़रा कवासी पारा के जंगल / पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया ।
पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई । पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल / पहाड़ का आड़ लेकर भाग गये । मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटनास्थल से 02 माओवादियों का शव , 01 नग रिवाल्चर , 01 नग देशी कटूटा , 02 नग पिटू , 01 नग नक्सली काली वर्दी , 10 कि o या 0 वजनी 01 नग टिफिन बम बरामद किया गया । मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों का पहचान ( 1. ) कटेकल्याण एलजीएस डिप्टी कमाण्डर , हड़मा माड़वी उम्र 26 वर्ष निवासी डोंगरीपारा तेलम थाना कटेकल्याण , ( छ 0 ग 0 शासन द्वारा ईनाम 03 लाख रूपये ) एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10,000 रूपये ( 2. ) जनमिलिशिया कमाण्डर , आयता सोड़ी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ऐटेपाल थाना कुआकोण्डा ( ईनाम 01 लाख रूपये ) के रूप में किया गया ।
उक्त नक्सल ऑपरेशन पुलिस महानिरीक्षक , बस्तर रेंज जगदलपुर श्री पी . सुन्दरराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा डॉ . अभिषेक पल्लव ( भापुसे ० ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री यू.उदय किरण ( मापुसे ० ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री राजेन्द्र जायवाल ( रापुसे) के मार्गदर्शन में चलाया गया ।
मारे गये माओवादी कटेकल्याण एलजीएस डिप्टी कमाण्डर , हड़मा माड़वी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी डोंगरीपारा तेलम थाना कटेकल्याण पर निम्नलिखित अपराध पंजीबद्ध है । 1. थाना कुआकोण्डा के अप. 20-19 / 2015 , 28/2015 । अपराध में । 2. धाना कटेकल्याण के अप 0 20-23 / 2020 चारा 147,148,149,307 भाववि 0 , 25,27 आम्र्स एक्ट एवं 3,4,5 विपअधि ० । 3. धाना कटेकल्याण के अप .20-26 / 2020 धारा 147,148,149,307 माववि. एवं 3 विपअधिक । 4. थाना कटेकल्याण के अप.20-27 / 2020 धारा 147,148,149,307 भादवि ० , 25,27 आर्स एक्ट एवं 3,5 विपअधिक पंजीबद्ध है । जनमिलिशिया कमाण्डर , आयता सोड़ी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ऐटेपाल थाना कुआकोण्डा । 1. थाना कुआकोण्डा के अप. 50 18/2018 पंजीबद्ध है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.