रायपुर 22 मार्च 2021
राजधानी की प्रमुख समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर द्वारा आज 22 मार्च 2021 को राजधानी के शासकीय अस्पतालों में दूरदराज से इलाज के लिए आये बीमार व्यक्तियों के परिजनों, फुटपाथ, रेल्वे स्टेशन में एवं अन्य स्थानों में निर्धन, असहाय, जरूरतमंदों को संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन का वितरण किया गया।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि शासकीय जिला अस्पताल, अम्बेडकर एवं डी.के.एस. अस्पताल में दूसरे जिला, शहर, गाँव से इलाज कराने आए लोग, जो लंबे समय से अस्पतालों में ठहरे हुए हैं। उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण भोजन की व्यवस्था नहीं कर पाने पर संस्था को भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदन दिया। जिस पर संस्था द्वारा ऐसे परिजन लोगों को विगत 81 दिनों से निरन्तर दोपहर एवं रात्रिकालीन का भोजन निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज सम्पन्न भोजन वितरण कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, अनिल कुमार सिंह, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, सतपाल सिंग, दीप सिंग एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.