सेंट्रल न्यूज़ इंडिया बैजनाथ पटेल बेलगहना
आज जिला बिलासपुर में छ. ग. सर्व आदिवासी समाज की प्रांतीय इकाई के दिशा निर्देशानुसार प्रांतीय प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थित के समक्ष जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ भवन के सामने स्थित *सामुदायिक भवन ( मराठा स्कूल पुत्री शाला )* में प्रबुद्ध समाजिक लोंगो , आदरणीय जनो एवं उपस्थित मातृ शक्तियों के बीच आयोजित सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर छ. ग. की महाबैठक सम्पन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में उपस्थित जिला बिलासपुर के सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने सर्व सम्मति से जिला बिलासपुर जिलाध्यक्ष के रूप में आर. सी . श्याम को , जिला युवा प्रभाग अध्यक्ष - शिव कुमार ध्रुव को एवं जिला महिला प्रभाग अध्यक्ष *श्रीमती - रंगिया प्रधान एवं शहर अध्यक्ष का दायित्व सूरज मरकाम को जिला प्रमुख पदाधिकारी के रूप में नई दायित्व की कमान सौंपा गया है इसी क्रम में जिला बिलासपुर में *ब्लॉक कोटा , ब्लॉक तखतपुर , ब्लॉक उत्तर बिल्हा (बेलतरा ) से लेकर दक्षिण बिल्हा एवं मस्तूरी ब्लॉक* के समाज वरिष्ठ प्रमुखों को जिला बिलासपुर छ. ग. सर्व आदिवासी की *नई बनी जम्बो कार्यकारिणी* में इस बार सबको दायित्व भरा सम्मान जनक पद प्रदाय किया गया है जिला बिलासपुर की इस महा बैठक में *प्रांतीय प्रमुखों* के रूप में सर्व आदिवासी समाज छ. ग. के उपाध्यक्ष- युवराज सिंह प्रधान , सर्व आदिवासी समाज ( युवा प्रभाग ) के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह परते , महिला प्रभाग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती - सविता साय , प्रदेश सचिव ( युवा प्रभाग ) - आयुष सिंह राज , प्रदेश संयुक्त सचिव ( युवा प्रभाग ) - आर. एन. टेकाम जिला बिलासपुर के सर्व आदिवासी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला बिलासपुर अनु. जन. जा. शासकीय सेवक वि. संघ के जिलाध्यक्ष राम चन्द्र ध्रुव बतौर पीठासीन सहित समस्त प्रांतीय प्रमुखों ने सर्व सर्वसम्मति से मनोनीत जिला बिलासपुर के इस नवीन कार्यकारणी को अनुमोदन कर अपना शुभाशीर्वाद प्रदाय किये हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.