गुण्डरदेही । ग्राम बोदल निवासी पूनमचंद साहू के यहा चोरो ने उनके घर मे रखे जेवरात व नगद रकम उड़ा ले गए । घटना शनिवार रात की बताई गई है जिस रात को घटना घटी थी उस समय परिवार के सदस्य सो रहे थे । परिवार के मुखिया पुनमचंद साहू भी घटना के दिन घर पर नही था । उनके छोटे भाई व वकील भेष कुमार साहू ने चोरी की रिपोर्ट रविवार को रनचिरई थाना पहुंचकर दर्ज कराई । भेष कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है । भेष कुमार साहू ने पुलिस को अपने बयान मे बताया कि शनिवार रात को घर के सदस्य कमरें में सो रहे थे । उन्हें चोरी की भनक भी नहीं लगी चोर ने सो रहे कमरें का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था । सभी दरवाजे बंद करने के बाद चोरो ने बांस की सीढ़िया लगाकर छत के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश किया । बड़े भाई पूनमचंद साहू घर के काम से बाहर गया हुआ था । भाभी खिलेश्वरी साहू भतीजा तेजस्वी साहू युगल किशोर भतीजी मेनका साहू खाना खाने के बाद रात करीब दस बजे दरवाजा बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए । पूजा एवं स्टोर रूम का दरवाजा हमेशा की तरह बंद कर ताला लगाए थे। सुबह सोकर उठा तो इनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। तब भाभी खिलेश्वरी ने पड़ोस के लोगो को आवाज लगाई। आवाज सुनकर पड़ोसी घनश्याम साहू ने रूम के बाहर से बंद दरवाजा को खोला। तब बाहर निकल कर देखा तो पूजा एवं स्टोर रूम में लगा ताला टूटा हुआ था। दरवाजा एवं आलमारी भी खुला हुआ था। आलमारी के उपर रखे गद्दा नीचे पड़ा हुआ था । इसी गद्दे में आलमारी के चाबी को छुपाकर रखे थे। आलमारी में रखे सोने का झुमका दो सोने की चैन तथा चांदी का टूटा- फूटा पायल एवं बिछिया व नगदी 25 हजार कुल लगभग 90 हजार की चोरी हो गई ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.