एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया एवं पामगढ़ एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश यादव जी के नेतृत्व में जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के तहत ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ एवं संत शिरोमणि गुरु घासीदास महाविद्यालय पामगढ़, व डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय पामगढ़, एवं इंदिरा गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय राहोद, सांदीपनि महाविद्यालय राहोद, शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद, श्री महंत लाल दास कला विज्ञान महाविद्यालय शिवरीनारायण के प्राचार्यो को ज्ञापन सौंपा गया।।
जिला अध्यक्ष अंकित सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के करण ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढाई कराई गई।
वही कोरोना की फिर से वापसी हो रही है ऐसे समय मे ऑनलाइन परीक्षा लेने से छात्र छात्राओं में महामारी फैसने की आशंका है एनएसयूआई मांग करती है कि ऑनलाइन ही परीक्षा ली जॉए इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह, जिला सचिव विजय यादव, उदल कश्यप, योगेश बघेल, कर्ण कुमार साहू, देवकुमार, हरिश यादव, आदित्य पात्रे, हिमांशु गुप्ता, नीतीश चंदेल, विवेक अनंत, रोहित देवांगना, अजय वर्मा, हिमांशु दुबे उपस्थिति थे
दुर्गेश यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.