किरवाई पंचायत द्वारा कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में चादर तिलक समारोह हेतु व्यापक व्यवस्थाएँ
कबीर धर्म नगर, दामाखेड़ा में आयोजित होने वाले पावन चादर तिलक समारोह को लेकर ग्राम पंचायत किरवई द्वारा व्यापक एवं सुव्यवस्थित तैयारियाँ की गई हैं। इस धार्मिक आयोजन में दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पंचायत द्वारा समस्त सामाजिक एवं शासकीय भवनों को श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु आरक्षित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।
पंचायत स्तर पर मेले की संपूर्ण व्यवस्था पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। लगातार पंच, सरपंच एवं पंचायत सचिव द्वारा मेले की व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को आवास, स्वच्छता, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु पंचायत प्रतिनिधि निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
इस धार्मिक आयोजन की तैयारियों में सरपंच श्री मति अन्नपूर्णा उमेश सायतोडे, उपसरपंच श्री मति जागेश्वरी हेमलाल साहू, पंचायत सचिव विकास साहू, समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी किरवाई का विशेष योगदान सराहनीय है। सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मिलकर मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
पंचायत द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण प्राप्त हो। चादर तिलक समारोह को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए पंचायत प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है।
ग्राम पंचायत किरवई का यह प्रयास सामाजिक समरसता, धार्मिक आस्था एवं जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.