मृतकों के नाम से राशन निकासी का मामला: प्रशासनिक निष्क्रियता के खिलाफ भीम रेजिमेंट का 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना
बिलाईगढ़।
शासकीय उचित मूल्य दुकान में मृत व्यक्तियों के नाम पर वर्षों तक राशन निकासी कर शासकीय चावल के गबन, जालसाजी एवं धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों को लेकर प्रशासन की कथित उदासीनता अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। ग्राम मलूहा, तहसील बिलाईगढ़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 522007128 (जय मां समलाई दाई स्व सहायता समूह) के विरुद्ध कार्रवाई न होने से आक्रोशित भीम रेजिमेंट, छत्तीसगढ़ ने 21 जनवरी 2026 से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की घोषणा कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्तियों के नाम पर राशन उठाव कर शासकीय चावल के गबन की शिकायतें पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित संबंधित अधिकारियों को दी जा चुकी हैं। प्रशासन द्वारा ग्राम मलूहा में स्थल जांच भी कराई गई, लेकिन आज तक न तो जांच प्रतिवेदन सार्वजनिक किया गया और न ही दोषियों के विरुद्ध कोई ठोस प्रशासनिक या कानूनी कार्रवाई हुई। इससे गरीब एवं पात्र हितग्राहियों के अधिकारों के हनन का आरोप लगाया जा रहा है।
भीम रेजिमेंट के बैनर तले पूर्व में एसडीएम कार्यालय बिलाईगढ़ के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया गया था। उस दौरान तहसीलदार द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की गई, पुलिस बल की तैनाती भी रही, बावजूद इसके मामले में कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया।
इसी प्रशासनिक निष्क्रियता के विरोध में अब भीम रेजिमेंट ने संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की पूर्व सूचना प्रशासन को दी है। यह धरना 21 जनवरी 2026 से दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय परिसर, बिलाईगढ़ में प्रारंभ होगा, जो मांगों की पूर्ति तक जारी रहेगा।
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव मनीष चेलक करेंगे। संगठन ने स्पष्ट किया है कि आंदोलन पूरी तरह संविधान एवं कानून के दायरे में शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा और प्रशासन-पुलिस को पूरा सहयोग दिया जाएगा।
भीम रेजिमेंट ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की शीघ्र निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.