खबर कोरिया जिले के कटकोना क्षेत्र से है जहां अवैध कोयला उत्खनन बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है
जिस विषय में कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया आपको बता दें कि कट को ना क्षेत्र के अंतर्गत कट को ना कॉलरी में खदान के आस-पास चोरों के द्वारा वन विभाग के क्षेत्र में अवैध कोयला खदान चालू किया गया है जिसमें पहाड़ पर कई जगह से अवैध कोयला उत्खनन किए जा रहे हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है अवैध कोयला उत्खनन किए जाने से अवैध खदान मे कार्यरत श्रम शक्ति का जीवन संकट में पड़ गया है एवं खदान की सुरक्षा पर भी बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है वह जान माल का नुकसान हो सकता है इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल अवैध कोयला का खदान बंद कराने एवं चोरी की घटना पर रोक लगाने के विषय में कोरिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने हेतु एच.एम. एस. यूनियन से योगेन्द्र मिश्रा ,अजय सिंह सीटू यूनियन से शेषमणि पटेल रमेश कुमार जाता बी .एम. एस.यूनियन से अशोक दुबे एटक यूनियन से सुनील विश्वकर्मा इंटक यूनियन से रमेश कुमार देवांगन उपस्थित रहे।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, सूरजपुर,सरगुजा छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.