सुकमा--आज तोंगपाल में भाजयुमो के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बस्तर सांसद दीपक बैज का पुतला दहन का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस एवं भाजपाइयों के बीच जमकर झूमाझटकी हुई ,इसी झूमाझटकी के बीच भाजापाइयों ने पुतला दहन किया ततपश्चात पुलिस के द्वारा पानी डालकर पुतले को बुझाया गया ,पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष तोंगपाल सुनील गुप्ता ने कहा कि भाजपा के पित्र पुरुष बलीराम कश्यप जी के नाम को मेकाज से हटाने का जो घृणित कार्य कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा है उसके विरोध में हम युवामोर्चा के समस्त कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व बस्तर सांसद दीपक बैज का पुतला दहन किया है यदि कांग्रेस सरकार अभी भी होश में नहीं आती है तो आगे प्रदेश संगठन के नेतृत्व में हम उग्र आंदोलन करेंगे आज के इस कार्यक्रम में मण्डल महामंत्री विकास भदौरिया,सुखदेव नाग,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी पांडूराम सोढ़ी,सिज्जु सिंह सुरेन्द्र कश्यप,बिडा मरकाम, हिड़मा कोवासी, सुक्का कश्यप,बुधरा मांडवी, हिड़मा कोवासी, बामन कश्यप, मोंटू मडवी ,मंगल पांडु मरकाम, पांडू कश्यप,सोमारू राम,कृष्णा कश्यप,बंटीआदि उपस्थित रहे।
सुकमा से जिला ब्युरो संजय सिंह भदौरिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.