Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, March 15, 2021

हम अपने बच्चो को शिक्षा और संस्कार से जोड़ेंगे तो हमारा समाज एक सभ्य समाज के रूप मे जाना जाएगा - साहू


साहू समाज का एक दिवसीय कार्यशाला गुण्डरदेही मे संम्पन्न हुई  

गुण्डरदेही । जिला साहू संघ के निर्देशन में व तहसील साहू संघ गुण्डरदेही के द्वारा रविवार को एक दिवसीय सामाजिक सुधार कार्यशाला का आयोजन स्थानीय साहू सदन गुण्डरदेही में रखा गया था । जिसमें तहसील व परिक्षेत्र के समस्त पदाधिकारीगण ग्रामीण अध्यक्ष सचिव युवा व महिला प्रकोष्ठ एवं न्याय प्रकोष्ठ के सदस्यगण शामिल हुए । कार्यशाला का शुभारंभ के पहले समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीयो ने मां कर्मा की पूजा अर्चना करके किया । तत्पश्चात तहसील अध्यक्ष रामस्वरूप साहू ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित समाज के लोगो को सामाजिक सुधार अधिनियम के तहत विभिन्न सकारात्मक जानकारी दी । जिला अध्यक्ष किशोरी साहू ने समाज के पदाधिकारीयो को मृत्यु भोज पर सादगी भोजन व सगाई एवं शादी मे खर्चीला ना हो और इसको कैसे रोकना है इसके लिए जरूरी जानकारी दिए । जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र साहू ने सकारात्मक जानकारी समाज को प्रदान किए उन्होंने कहा कि हम सबको सगाई एवं शादी कार्यक्रमों में नशाबंदी को रोकना है । इसके लिए हमे चिंतन मनन करने की जरूरत है । हम अपने बच्चों को शिक्षा और संस्कार से जोड़ेंगे तो हमारा समाज एक सभ्य समाज के रूप में जाना जाएगा । प्रदेश सलाहकार पवन साहू ने समाज के सभी पदाधिकारियों को समाज में हो रहे कुरीतियों को दूर करना एवं सामाजिक एकता सद्भावना और अनुशासन के साथ अपने घरों में अच्छे वातावरण निर्मित कर एक सभ्य समाज का निर्माण करें । ताकि आने वाला भविष्य मे हम बेहतर निर्माण कर सकें । पूर्व तहसील अध्यक्ष नेतराम साहू ने समाजिक न्याय अध्याय के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी समाज के सभी पदाधिकारियों को दी । इस अवसर पर जिला साहू भवन निर्माण के लिए जो दान दिए हैं । उनको जिला पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया ।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाजिक सदस्य धिराज साहू तहसील उपाध्यक्ष नरेन्द्र सोनबोईर इन्द्रजीत साहू टुमन साहू शिवप्रसाद साहू भानुसाहू रामनिवास साहू पूनम प्रकाश साहू दिलीप साहू चन्द्रहास साहू दानेश्वर साहू मनोज साहू भुनेश्वर साहू भारती साहू पुणिमा साहू ईदु साहू लक्ष्मी साहू हर्षा साहू लक्ष्णी साहू परिक्षेत्रिय अध्यक्ष दोषण साहू कल्याण साहू प्रदीप साहू मोतीराम भीखाराम साहू कुशल साहू बिरेन्द्र साहू उमाशंकर साहू  मिलन साहू रामनिवास साहू पवन सोनवर्षा भागवत साहू सहित बड़ी संख्या मे परिक्षेत्र व ग्रामीण के पदाधिकारीगण महिला पदाधिकारीगण सहित सैकड़ो समाज के लोग मौजुद थे ।


सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad