जनकपूर(कोरिया)
जनकपुर से सतीश मिश्रा की रिपोर्ट
विकाशखण्ड भरतपुर के वनांचल क्षेत्र च्यूल का मामला जहां श्रेयांश सिंह उम्र 4 वर्ष को आज दोपहर 3:00 बजे के लगभग अपने घर में खेल रहा था, बच्चे की मां भी उस जगह पर थी, बच्चे की मां पानी के मोटर को चालू करने के लिए चली गई, तभी अचानक वहां पर रखे हुए इटा से एक सांप निकला जिसने श्रेयांश सिंह को काट दिया, सांप की पूरी तरह पहचान नहीं की जा सकी कि आखिर वह कौन सा सांप है। जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार चालू कर दिया गया है। जहां च्यूल निवासी लड़के संजय सिंह ने बताया कि आज दोपहर मेरा बच्चा श्रेयांश सिंह अपनी मां के साथ खेल रहा था तभी अचानक वहां पर एक सांप आया जिसने मेरे बच्चे के पैर में काट दिया।जिसके बाद तत्काल बच्चे को जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर इलाज करवाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.