बिलासपर
बिलासपुर - बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने संसद में उठाई बिलासपुर पेंड्रा के मध्य यात्री सुविधाओं व पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की मांग, सत्र में अपने वक्तव्य के दौरान सांसद ने विभिन्न नये रेल परियोजनाओं के संबंध में भी बातें रखी, पेंड्रा, खोंगसरा, बेलगहना, कोटा,उसलापुर व अन्य रेल मार्गों के स्टेशन पर यात्री सुविधाओं हेतु बातें रखी गई। छत्तीसगढ़ को अटल जी की देन बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ में कोरोना काल मे भी निरंतर सहयोग करती रही है, चाहे वह खाद्यान्न पूर्ति हो, मनरेगा हो, अथवा मातृ शक्ति के जनधन खातों में 1500रुपये डालने की बात हो नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा छत्तीसगढ़ राज्य के साथ खड़ी रही है परंतु वर्तमान कांग्रेस की राज्य सरकार ने विकास कार्यों को चौतरफा अवरुद्ध कर रखा है।
ज्ञात हो कि ग्राम बेलगहना के लहंगाभांठा में सांसद महोदय के आगमन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद अरुण साव को बिलासपुर पेंड्रा के मध्य पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन व यात्री सुविधाओं हेतु ज्ञापन सौंपा था। सांसद द्वारा इस हेतु विशेष रुचि दिखाने पर भाजपा मंडल बेलगहना के कार्यकर्ताओं व आसपास क्षेत्र की जनता ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सी एन आई न्यूज के लिए बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.