छत्तीसगढ़
दल्लीराजहरा -चिखलाकसा नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि एवं अनुसुचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विक्रम ध्रुवे ने दल्लीराजहरा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा कोविड - 19 कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियो के लिए 108 एम्बुलेंस की मांग के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए विक्रम ध्रुवे ने कहा की वर्तमान मे हमारे क्षेत्र दल्लीराजहरा , चिखलाकसा एवं आस -पास क्षेत्र मे जिस प्रकार से कोविड -19 संक्रमण से प्रभावित मरीजो की संख्या प्रतिदिन 60 से 90 व्यक्ति मे लगातार वृद्धि हो रही है /
कोरोना से प्रभावित मरीजो के उपचार हेतु कोविड सेंटर एवं जिला अस्पताल मे रेफर किए जाने हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र चिखलाकसा मे एक मात्र एम्बुलेंस उपलब्ध है जिसमे वर्तमान मे बढ़ते कोरोना मरीजो के लिए लाने ले जाने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है /
अंतः दल्लीराजहरा , चिखलाकसा एवं आस -पास के ग्रामीण क्षेत्रो मे कोरोना से प्रभावित मरीजो के बेहतर ईलाज हेतु कोविड सेंटरों मे रेफर किए जाने हेतु प्राथमिक स्वास्थय केंद्र चिखलाकसा को 01 नग अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस प्रदान किया जाए /
सी .एन .आई .न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.