विनम्र श्रद्धांजली
कबीर नगर निवासी, श्री भीष्म प्रकाश शर्मा, संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफ़ेयर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं सक्रिय सदस्य का आज दिनांक 20 अप्रैल 2021 को देवलोक गमन हो गया।
हम सबके मानस पटल पर उनकी स्नेहपुर्ण व्यवहार की सादगीमयी छबि हमेशा अंकित रहेगी. उनकी अनुपस्थिति निश्चित ही संस्था के लिए अपुरनीय क्षति है. संस्था को शांति पुर्वक अपना अमिट योग्दान देने वाले शर्मा जी के आकस्मिक निधन पर संस्था के सभी पदाधिकारी व सद्स्यों की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। और उनकी पुण्यात्मा की चिर शान्ति एवं उनके परिजनों को इस दुख को वहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना करते हैं।
*भावपुर्ण श्रद्धांजली*
*ॐ शांति*
*शोकाकुल*:-
*मो. सज्जाद खान, संस्थापक*
*अवाम ए हिन्द सोशल वेलफ़ेयर कमेटी,*
*रायपुर (छ.ग.)*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.