दल्लीराजहरा - वार्ड न 12 दल्लीराजहरा रानी दुर्गावती वार्ड मे नवविवाहित युवती ने शादी के दूसरे ही दिन अपने ही घर के कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
उपरोक्त जानकारी के अनुसार नवविवाहित युवती का नाम ओमेश्वरी निषाद पति रवि निषाद उम्र 22 वर्ष बताया गया । ओमेश्वरी निषाद गांव लोंदी जरहाटोला लाटाबोर निवासी रवि निषाद दल्लीराजहरा के साथ विवाह 28 अप्रैल को संपन्न हुआ था ।
शादी के दूसरे ही दिन 29 अप्रैल को ओमश्वरी निषाद ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली ।
परिजन द्वारा आत्महत्या की सूचना पर दल्लीराजहरा पुलिस तहसीलदार मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोटमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया । अस्पताल मे डॉक्टर के अभाव मे पोस्टमार्टम 30 अप्रैल को होगा ।
और फिर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया जाएगा ।
सी .एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.