भाटापारा (Central News India) 09.04.2021 : विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एन,एस,यू,आई के स्थापना दिवस के अवसर पर एन,एस,यू,आई प्रदेश सचिव विवेक यदु के नेतृत्व में शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे भाटापारा बस स्टैंड में मास्क एवं सेनेटाइजर बाट कर लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता फैलाया गया प्रदेश सचिव विवेक यदु ने बताया कि 9 अप्रेल 1971 में स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने छात्रों की आवाजों को बुलंद एवं उनके अधिकारों की रक्षा करने वाली छात्र संगठन एनएसयूआई की नीव रखी थी यदु ने कहां 51 वर्षो से एनएसयूआई ने सदैव तत्परता के साथ छात्र हितों की रक्षा करते हुवे छात्रों से जुड़े मुद्दे मुखरता से उठाते आ रहे इस कार्यक्रम में विषेस रूप से एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अमित मारकंडे, कार्य विधानसभा अध्यक्ष शादाब जालियावाला,शहर अध्यक्ष हरीश लहरे,ओमकार कुर्रे, भावेश साहू,देव आशीष कूर्रे,राजा साहू,योगेश वर्मा,एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.