पंंकज शर्मा, रायपुर : रायपुर राजधानी में कल DPO सर के आदेश से वृद्ध बीमार महिला का रेस्क्यू कर सखी वन स्टाॅॅप सेन्टर लाया गया।पीड़िता की हालत बहुत ही खराब थी आसपास के लोगो ने बताया कि उक्त महिला बंजारी वाले बाबा की मजार के पास महिला आयोग रायपुर के सामने ही भीख मांगती थी, और भीख मांग-मांग कर लगभग 60 हजार तक जमा की थी। वह राशि 20 दिन पहले चोरी हो गई थी, तब से पीड़िता परेशान थी, और खाना पीना त्याग दी थी तब से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। आसपास के अन्य लोगो ने बताया कि बहुत से समाज सेवक और मीडिया वाले आए सबने 108 और 104 को कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिल पाई और लगभग 15 दिनों से पीड़िता इसी प्रकार पड़ी हुई है।
किसी मीडिया वाले ने यह सूचना DPO सर को सूचना दिया तब सर के आदेश से पीड़िता का रेस्क्यू कर उसे सखी वन स्टाॅॅॅप सेन्टर में लाकर नहला धुला कर साफ़ कपड़े पहना कर सखी के माध्यम से कोविड टेस्ट करवाने ले जाया गया। पीड़ित महिला की कोविड रिपोर्ट पोजिटिव आने पर तत्काल 108 में कॉल किया गया। एम्बुलेंस आने में काफी देर हो गई तब तक पीड़िता की सांसे उखड़ने लगी जब एंबुलेंस पहुंची तो एंबुलेंस के कर्मचारियों ने पीड़िता को चेक करके बताया की पीड़िता की मृत्यु हो चुकी है, और वो डेड बॉडी को नहीं ले जाएंगे तब सखी टीम द्वारा ही पीड़िता की मृत शरीर को मेकाहारा ले जाकर मर्चुरी में रखवाने की प्रक्रिया करवाने हेतु निवेदन किया गया। दिन भर सखी टीम को जहां जहां परेशानी होती थी, DPO सर द्वारा पूरे समय मार्गदर्शन मिलता रहा। दुख इस बात का है कि पीड़िता की मदद करने के लिए पूरा प्रयास करने के बावजूद पीड़िता की जान नहीं बच पाई।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.