शिवसेना ने गरीब व समान्य वर्ग के प्रति जताई चिंता
जनप्रतिनिधि भी जनता के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं- जीके सिंह
भाटापारा (Central News India) 28.04.2021:-भाटापारा क्षेत्र के शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष जीके सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर गरीब,सामान्य वर्ग के लिए चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से राहत की मांग की है। जीके सिंह ने कहां कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव व लाॅकडाॅउन के बीच आम जनता न जाने किस परिस्थितियों से जूझ रही है कोरोना संक्रमण जैसे आपदा की घड़ी में हमारे जनप्रतिनिधि लोगों का सुध तक नहीं ले रहे है केंद्र व राज्य दोनों को मिलकर बिजली बिल माफ, अप्रैल व मई माह का मकान टैक्स, पानी टैक्स लोन पर लगने वाले ब्याज में छुट़ दिया जाना चाहिए जिससे मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिलेगी साथ ही गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देनी चाहिए पूर्ण तैयारी के बिना लॉकडाउन लगातार बढ़ने से सामान्य परिवार की कमर टूट चुकी है बहुत से लोगों के पास खाने के लिए सब्जी नहीं है कोरोना संक्रमण तो दूर सामान्य परिवार को आर्थिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है,गरीब वर्ग की केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों ही बस पूछ परख ही कर रहे हैं परंतु सामान्य वर्ग की सुध तक लेने वाला कोई नहीं है, लॉकडाउन से संक्रमण का कितना चैन टूटेगा इसका पता नहीं पर हम लोगों का सामान्य परिवार व आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है, किराए के दुकान बिजली बिल स्टॉफ का वेतन दुकानों पर लोन, लोन की किस्ती की मार सामान्य वर्ग को ही उठाना पड़ेगा, इसके लिए सरकार ने क्या नीति या सहयोग का निधारण किया है



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.