आज अडोस पड़ोस व कुछ दूर के रिश्तेदारों से मिलने एक आम नागरिक की हैसियत से शमसुल आलम राजनंदगांव जिला अस्पताल पहुंचे थे,शमसुल आलम लाखों रुपए खर्च करके नगर निगम ने जल के लिए मशीन स्थापित की हुई है पर अभी वह मशीन एक नाम मात्र का ढांचा है और कबाड़ तरीके से पड़ा हुआ है और हमारा जिला अस्पताल पूरे राजनांदगांव जिले में सबसे बड़ा अस्पताल है और लॉकडाउन और कोविड-19 जैसी इस भीषण महामारी में आम जनता को भरी गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है अतः आम जनता को जागरूक करने के लिए यह वीडियो जारी कर रहा हूँ जिससे जनता जागरूक हो आपको अवगत करा देना चाहूंगा 2 दिन पूर्व ही अस्पताल के अधीक्षक को हटा दिया गया तथा दूसरे अधीक्षक को जॉइनिंग का आदेश भी कर दिया गया है इसके बावजूद जनता को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसका जवाब स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को देना होगा वह जल्द से जल्द जल के श्रोत को जनता के उपयोग हेतु शुरू करवाएं,कुछ युवा साथियों ने भी अपनी राय कायम की है।
सी एन आई न्यूज़ संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.