Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, April 2, 2021

आम जनता की समस्या को देखते हुए गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है

 


 सी एन आई न्यूज़  बेलगहना बैजनाथ पटेल


 जिला बिलासपुर ग्राम पंचायत कोंचरा  छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा'आपके द्वारा 'इस मानवीय  अभियान आयुष्मान कार्ड का निर्माण सभी के लिए निशुल्क किया जा रहा है जिसके तहत में स्मार्ट कार्ड निर्माण के लिए हितग्राहियों को हो रही समस्याओं  को देखते हुए शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण की तिथि को एक माह  31 मार्च से बढ़ाकर  30 अप्रैल तक कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की जा रही है इस योजना हेतु हितग्राही को राशन कार्ड आधार कार्ड लेकर  चॉइस सेंटर में जाना होगा जिस फर्स्ट चॉइस सेंटर द्वारा हितग्राही उनकी पात्र अपात्र के आधार पर आयुष्मान कार्ड  बनाया जाएगा चॉइस  सेंटर द्वारा सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा कुछ दिनों प्रांत चॉइस सेंटर को केंद्रीय कार्यालय से हितग्राही को प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड संबंधित सेंटर को प्रेषित किया जाएगा सेंटर चॉइस सेंटर संचालकों को भीड़ कम करने के लिए अब गांव-गांव में कैंप लगाकर आयुष्मान  कार्ड बनाया जा रहा है

 उल्लेखनीय है कि इस योजना अंतर्गत बीपीएल एवं एपीएल प्राथमिक व प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारियों को ₹5लाख तक सामान्य परिवार के 50हजार तक निशुल्क इलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय निजी चिकित्सालय के केवाईसी द्वारा ली जा सकती है इस योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाने के लिए उद्देश्य से शासन के द्वारा 'आपके द्वारा' समान विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है जिसमें जिले के समस्त चॉइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को निशुल्क प्लास्टिक आयुष्मान कार्ड बना कर दिया जाएगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपील करते हुए कहा है कि समस्त हितग्राही अभियान के अंतर्गत कार्ड अवश्य बनाएं एवं उसका लाभ ले

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad