वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या बेलगहना भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप की सहमति से अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल बेलगहना के अध्यक्ष दिगम्बर रोहिणी ने पदाधिकारियों व कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा की है।
किसान मोर्चा में जहां दीप कुमार पाण्डे(दीपक) टेंगनमाड़ा व अशोक थवाईत खोंगसरा को उपाध्यक्ष, रुद्रा डेयरी के संचालक रुद्र अग्रवाल बेलगहना व राजकुमार पैकरा नागोई को किसान मोर्चा में महामंत्री पद सौंपी गई है।
वहीं अनुसूचित जाति मोर्चा में श्रवण रैदास अट्टड्डा टेंगनमाड़ा व राकेश माहल करहिकछार को उपाध्यक्ष,धार्मिक गिलहरे करवा टेंगनमाड़ा तथा यशकुमार महानंद कोनचरा को महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.