गरीब किसानो की जमीन हड़पना दुर्भाग्यपुर्ण : संतोष यदु
शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु से सौजन्य भेंट कर किसानो ने जमीन हड़पने की शिकायत किया
गरीब किसानो को उनकी जमीन वापस दिलाएगी शिवसेना
जिला बलौदाबाजार (Central News India) 11.04.2021:- शिवसेना गरीब किसान व आदिवासियो की जमीन हड़पना कोई नई बात नहीं हैं गाँव में निवास करने वाले भोले भाले गरीब किसानो के जमीन को ड़रा धमका कर कौड़ी के भाव में भुमाफिया हथिया लेते हैं वैसे ही एक मामला को लेकर कई किसान शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु के निवास पहुंचकर किसान ब्रम्हानंद सागरवंशी , गोपाल यादव , दुकालु राम यादव , भारत लाल , ने यदु को अपनी पिड़ा बताया की ग्राम पंचायत केसदा में सरकार ने उन्हे जिवन यापन के लिए सिलिंग की जमीन को भुमिदान व्यवस्था के रूप में दिया था जिनका ऋण पुस्तिका व प्रदान करने का सर्टिफिकेट भी किसानो के नाम हैं जिस जमिन पर वे फसल उत्पादन कर अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे हैं बिते वर्ष में भी फसल उत्पादन कर सरकारी सोसायटी में धान विक्रय किया गया लेकिन क्षेत्रिय अधिकारी पटवारियो से मिलिभगत कर भुमाफियाओं ने उनकी जमीन हड़पने सिमगा न्यायालय में जबरन केश कर दिया आज दो वर्ष से जबरन न्यायालय का चक्कर लगाकर थक गये जब पटवारी ने एक छोटे से कागज के टुकड़े को आदेश नम्बर हैं तुम्हारी जमिन को विलोपित किया गया हैं अब उसपर किसी और का कब्जा हैं कर जानकारी दिया तब गरीब किसाने के पैरो तले जमीन खिसक गया और वे परिशान होकर अपनी समस्याओं को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे जहाँ यदु ने नायाब तहसिलदार यशवंत राज से दुरभाष पर जानकारी लिया जिसपर जाँचकर जानकारी देने की बात कही । यदु ने सभी किसानो को आश्वस्त किया हैं शिवसेना गरीब किसानो को उनका हक अधिकार दिलाकर रहेगा किसी गरीब किसानो को जमीन को हड़पने नहीं दिया जा रहा हैं मामले की शिकायत कलेक्टर से कर भुमाफियाओं पर कार्यवाही करने की बात कही उस दौरान जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद , विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े , ज्ञान सागरवंशी मौजुद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.