मिशन न्यू इंडिया नरेन्द्र मोदी विचार मंच की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
।
आज दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मिशन न्यू इंडिया नरेंद्र मोदी विचार मंच की ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यभारत जोन के प्रभारी श्री सूरज ब्रम्हे की प्रमुख उपस्तिथि में मध्यभारत जोन के चारों प्रान्तों ( मालवा प्रान्त, महाकौशल प्रान्त, छतीसगढ़ प्रान्त और मध्यभारत प्रान्त) के सैकड़ों पदाधिकारीयों की उपस्तिथ में आयोजित की गई जिसमे महाकौशल प्रान्त के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सोनकर, श्री सदन जाट, महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा तिवारी, श्रीमती चंद्रकला सोनी, श्री राजेन्द्र सोनकर, श्री राजकुमार सोनी, मध्यभारत प्रान्त से श्री राधेश्याम मीणा, मालवा प्रान्त से डॉ. श्री शंकर सिंह राठौर, छतीसगढ़ प्रान्त से श्री राजू सिलोनिया, श्री डोमर साहू, श्री जे.पी.नायक, श्री गोविन्द चौहान, श्री यशवंत शरणागत,श्री अभिषेष श्रीवास्तव, श्री प्रवीण श्रीवास्तव,श्रीमती जय जयसवाल, श्रीमती ममता चौरसिया, अधिवक्ता श्री अनिल पटेल, श्री रोहित सिंह कुशवाह, श्री जगदीश प्रसाद उइके, श्रीमती प्रीति दुबे, श्री जितेंद्र सियासी, श्री तरुण वर्मा, श्री कमलेश तिवारी, श्री अजय श्रीवास्तव, श्रीमती नेहा त्रिपाठी, श्री जालम सिंह, श्री परमेश्वसर छाबड़ा, श्री रघुनंदन व्यश, श्रीमती मेघा तिवारी एवं अन्य सैकड़ों पदाधिकारी उपस्तिथ रहे। बैठक में कोरोना से कैसे लड़ा जाये औऱ संगठन को कैसे मजबूत किया जाए ये दो बिंदुओं पर सभी के बारी-बारी से विचार लिए गये। अधिकांश पदाधिकारियों ने कोरोना से बचाव के उपाय बताये साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर अपने विचार रखे। अंत मे छतीसगढ़ में शाहिद हुवे जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.