मुंगेली छत्तीसगढ़
मुंगेली/पथरिया - पथरिया ब्लाक मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम जरेली में सुबह छह बजे एक हृदय विदारक घटना घटी जिसे देखने और सुनने वाले स्तब्ध रह गए । ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को सुबह छह बजे जमीन के पुराने रंजीश को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया और एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर तीन लोगों की जान ले ली । सूचना पर पुलिस पहुँची तो अलग अलग जगहों पर खून से लतपथ तीन लाश पड़ी हुई थी जिसे पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
मृतक गणेश राम बघेल पिता गंगा प्रसाद 55 वर्ष , लोचन बघेल पिता गणेश राम उम्र 32 कु सरिता बघेल पिता गणेश उम्र 28 वर्ष के रूप में पहचान की गई है इस हिंसक झड़प में पांच अन्य घायल हो गए जिनका इलाज पथरिया हॉस्पिटल में कराया जा रहा है । वही आरोपी के रूप में पुलिस द्वारा तेजराम पिता मानसिंह बंजारे उम्र 54 वर्ष , मुकुंद कुमार पिता तेज राम उम्र 36 वर्ष , इतवारा पति तेज राम बंजारे 50 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पथरिया थाने लाया गया ।
मौके पर पहुचे मुंगेली एसपी- मामले की जानकारी होने पर मुंगेली एसपी सुबह ही पथरिया पहुच गए और घटना स्थल पर जाकर स्थिति का मुआयना किये ।
सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली से सुखबली खरे के साथ कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.