Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 29, 2021

कोरोना महामारी का केंद्र बना सहसपुर

 *कोरोना महामारी का केंद्र बना सहसपुर


*टी आई बीरेंद्र सिंह अलसुबह ही स्टाफ के साथ पहुचे ग्राम पंचायत सहसपुर*


साल्हेवारा :- साल्हेवारा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह व एस आई अजित सिंह व पुलिस स्टाफ अल सुबह ही मोर्चे पर जब मैं घर के बाहर बैठा हुवा था जाते देखा बाद में पता करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि चिंतातुर टी आई महोदय ग्राम पंचायत सहसपुर सुबह से ही निकल पड़े थे।


 वनांचल में कोरोना महामारी की दखल दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है जिस की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए थाना साल्हेवारा प्रभारी वीरेंद्र सिंह पिछले हफ्ते से कोरोना के केंद्र बने ग्राम समसपुर का मुआयना किया व स्थानीय ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों को समझाइश दी व अपील की कि बेवजह ना घूमे। इसमें आप सभी की ही भलाई है बेवजह घूम कर आप अपने ही परिवार को खतरे में डाल रहे हैं पिछले एक-दो हफ्तों से इस गांव की स्थिति नाजुक हो चुकी है लगातार यहां से कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि अब तक इस गांव से 30 से 35 लोग कोरोना पॉजिटिव होकर अस्पताल में भर्ती हैं और होम क्वारनटाइन है अस्पतालों की स्थिति बहुत नाजुक है


इसलिए आप सभी संभल कर रहिए घर पर ही रहिए बिना वजह या बहुत जरूरी काम ना होने तक बिल्कुल भी घर से बाहर ना निकले  कुछ प्रतिष्ठित मुखिया लोगो को व जनप्रतिनिधियो को इस विषय मे मार्गदर्शन भी दिया गया।स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी टी आई की बातों को संज्ञान में लिया व समर्थन करने की बात कही। व साल्हेवारा वापिसी में एक दुकानदार को भी फटकार लगाई जो शटर के पीछे से सामान बेच रहा था इतनी कड़ी मेहनत व दिन भर कड़क धूप में व रात में ड्यूटी करने के उपरांत भी लोगो को लापरवाह देख टी आई वीरेंद्र सिंह के तेवर आज कड़क नजर आए व उनका कहना था कि ये दिन रात की मेहनत व समझाइस आप लोगो की सुरक्षा के लिए है डयूटी करते करते हमारे स्टाफ में भी 4 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित होकर होम क्वारन्टीन है व दो कर्मचारियों के परिवार में भी सदस्यों की मृत्यु हो गई है उसी प्रकार हम भी परेशान व दुखी है इसीलिए जरूरी है कि सभी नियंत्रण में रहते हुवे नियमो व आदेशो का पालन करें।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad