*बंजारी वाले महराज का निधन
*
साल्हेवारा:--वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के घाटी में स्थित सिद्ध व प्रसिद्ध माँ बंजारी मन्दिर के पुजारी अम्बिका प्रसाद मिश्रा(बंजारी वाले महराज) का आज दिनांक 28 अप्रैल को निधन माँ बंजारी की गोद(मन्दिर) में हो गया माँ बंजारी मन्दिर से उनका पार्थिव शरीर निज निवास स्थान साल्हेवारा ले आया गया है शाम हो जाने के चलते उनका अंतिम संस्कार कल 29 अप्रैल को प्रातः साल्हेवारा मुक्ति धाम में किया जाएगा।।
बंजारी वाले महराज के निधन से वनांचल में शोक की लहर है इस क्षेत्र के बेहतरीन पंडितो में से श्रेष्ठ बंजारी वाले महराज की भागवत वाचन काफी प्रसिद्ध थी जहां पर भी इनका भागवत का कार्यक्रम होता रहा है भगवतवाचन कि शब्दावली इतनी चुंबकीय थी कि लोग मंत्रमुग्ध हो लयबद्ध हो सुनते रहे है कार्यक्रम की जानकारी होते ही लोग दूर दूर से इन्हें सुनने कार्यक्रम स्थल में पहुचते रहे है इनके यजमान दूर दूर तक रहे है राजधानी रायपुर में भी कई बड़े मंत्री व जनप्रतिनिधिगण इनका बहुत ही सम्मान करते रहे है दोनो ही नवरात्रि पर्व में माँ बंजारी में रिकार्ड ज्योति कलश प्रज्वलित होते रहे है।इनके पांडित्यव व ज्ञान की चहुंओर चर्चा होती रही है अपने जीवनकाल में इस क्षेत्र के सबसे चर्चित व्यक्तियों में शुमार पंडितजी का जीवन बहुत ही सरल व सहज था पंचांग निरीक्षण कथा भागवत वाचन में इनकी जुबान से अमृत छलकता था ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी परमपूज्य पंडितजी के देवलोक गमन से इस वनांचल ने एक विलक्षण प्रतिभा व आशीर्वादक को खो दिया है जिसकी पूर्ति हो पाना असंभव है इनके निधन से सम्पूर्ण वानांचल शोकाकुल है ।
पंडितजी अपने पीछे परिवार में पत्नी,ज्येष्ठ पुत्र नरेंद्र मिश्रा (पंडिताई व विधायक प्रतिनिधि खैरागढ विधानसभा) दो नाती को छोड़ देवलोक गमन को चले गए।इनकी ज्येष्ठ पुत्रवधु व एक छोटा पुत्र विवेक मिश्रा(बंटी महराज) बंटी महराज का भी एक अलग ही रुतबा व लोकप्रियता रही है इस वनांचल में पहले ही देहांत हो चुका है सारे विष व दुखो को दबाए इन्होंने कभी अपने दुख को लोगो को महसूस नही होने दिया व पूरी आध्यात्मिक व दार्शनिक तर्को के साथ सदैव एक जिंदादिल व ऊर्जावान दबंग व निर्भीक जीवन जिया माँ बंजारी पर विशेष श्रद्धा रखने वाले पंडितजी के चेहरे का ओज तेज देखते बनता था चेहरे में गुलाबीपन व सफेद दाढ़ी उनके मुखमण्डल को बेहद आकर्षक बनाती थी आज हमारे बीच उनका न होना बेहद दुखद है हम सभी कुछ लोग उनके पार्थिव शरीर के पास बैठे है व घर व गांव में बेहद मातम है। इस वनांचल व सभी जानने पहचानने वालो ने पंडितजी के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है व श्रद्धांजलि अर्पित की है व पुलिस प्रशासन भी इनकी लोकप्रियता को देखकर ज्यादा भीड़ न उमड़े इस हेतु अलर्ट है व शीघ्र ही अलसुबह ही उनका अंतिम संस्कार की कार्यवाही हेतु इस कोरोना काल मे निवेदक है ताकि सब कुछ आसानी से सम्पन्न हो जाये।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.