गुण्डरदेही । नगर के माहेश्वरी समाज व व्यापारी संघ के पदाधिकारीयो द्वारा बुधवार को खलारी के कोविड सेंटर जाकर गुण्डरदेही अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र अग्रवाल तहसीलदार अश्वन कुमार पुशाम बीएमओ डां प्रसन्नो व थाना प्रभारी रोहित मालेकर को दस नग जंबो जेट ऑक्सीजन प्रदान किया गया ताकि सेंटर मे भर्ती मरीजो को आक्सीजन की कमी से जूझना ना पड़े ।
व्यापारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि व्यापारी संघ के द्वारा दस आक्सीमीटर व दस भांप लेने की मशीन भी कोविड सेंटर को दी जाएगी इनके आलावा जरूरतमंद परिवार को सुखा राशन व भोजन का पैकेट दिया जाएगा ताकि इस भंयकर महामारी मे कोई भी परिवार भुखा पेट ना रहे श्री जैन ने उपस्थित अधिकारियो को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर व्यापारी संघ आगे भी सहयोग करेगे । इस अवसर पर व्यापारी संघ के अध्यक्ष दर्शन जैन दिनेश टावरी प्रमोद जैन सुरेश सोनी भीखमचंद ओस्तवाल मनीष चौरारिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर भोजराज साहू हर्ष मंत्री भिलाई जगदीश चांडक सुरेश गांधी पवन गांधी अर्जुन्दा आदि उपस्थित थे
सी एनआई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.