.
पंंकज शर्मा, रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमन सिंह के बैनर पोस्टर में छेड़छाड़ करने के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने आज मौदहापारा थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दरअसल बीते दिन लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ कल भाजपा ने प्रदेशभर में अपने घर के बाहर एक दिवसीय धरना दिया था। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी ने भी आपने निवास स्थाल पर धरना दिया था, और जो तख्ती भूपेश सरकार के खिलाफ लिखकर रखी थी, उसको तोड़-मरोड़ कर विक्की रत्नानी ने मोदी सरकार मस्त जनता त्रस्त का नारा लिख दिया और लिखा है कि आपने मजाक-मजाक में सच लिख दिया।
रत्नानी के खिलाफ भाजपा नेताओ ने आज थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा नेताओ ने मांग की है कि आरोपी युवक के खिलाफ अपराध कायम कर एफआईआर दर्ज की जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के साथ अमरजीत छाबड़ा, राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी, गुरमीत सिंह मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.