रायपुर 08/05/2021
छत्तीसगढ़ ही नही पूरे भारत देश का हाल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते बदहाल है।गरीब परिवार, मजदूर एवं लोअर मिडिल क्लास परिवारों की सूद लेने वाला कोई नही।राजधानी रायपुर की सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी विगत साल से लॉक डाउन में जरूरत मंदो को अपनी सेवा देते आयी है ।ठीक इस आपातकालीन स्थिति में भी अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में आज दिनांक 8 मई 2021 को 128 वा दिन पूर्ण करते हुए
रायपुर राजधानी के विभिन्न स्थानों में गरीब,मजदूर वर्ग, असहाय निशक्तजनों एवं शहर के सभी शासकीय अस्पतालों, बसस्टैंड,धार्मिक स्थलों के आसपास,गुरबत और मुफ्लीसी की जिंदगी जीने वाले लोगों को सुपोषण अभियान के अंतर्गत भर पेट पौष्टिक भोजन वितरण किया गया, साथ ही कोरोनाकाल मे लॉकडाउन के चलते बहुत से जरूरतमन्द लोगो की आवश्यकताओं की पूर्ति की गई।
संस्था का कार्य सर्वधर्म सदभाव को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।प्रदेश के समाज सेवी श्री लक्ष्मी नारायण लोहाटी जी ने संस्था के सुपोषण अभियान में रोटियां प्रदान करवाई।इस मानवीय कार्य में संस्था के सभी सदस्यों ने अपनी एवं लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपना बहूमूल्य योगदान दिया।इस कार्यक्रम को संस्था संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन के साथ अनिल कुमार सिंग,योगेश्वर सिन्हा,अनमोल जैन,फराज खांन अन्य लोगो ने सम्पूर्ण किया।
*प्रेषक*
*संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन*




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.