रायपुर, 20 मई 2021
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी रायपुर (छ.ग.) के तत्वावधान में आज दिनांक 20 मई 2021 को गरीब जरूरतमंदो के लिए नियमित रुप से हर दिन चलाए जा रहे सुपोषण अभियान के 140 वे दिन संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में रायपुर राजधानी के विभिन्न स्थानों पर बेबसी,
लाचारी असहाय के जिंदगी बसर कर रहे लोगों को, रामनगर के पिछड़ी बस्तियों सहित रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थलों के आसपास बस स्टैंड, चौक चौराहे पर गरीब मजदूर परिवारों को निशुल्क आठ सौ लोगों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराईं गई साथ ही रायपुर राजधानी के अस्पतालों में बीमार व्यक्तियों को दूरदराजो से इलाज कराने आने वाले उनके परिजनों को भी पौष्टिक भोजन मुहैया कराई गई।
संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान कहना है, मनुष्य के जीवन में कभी भी एक सा दौर कभी नहीं रहता है। कभी कभी व्यक्ति के पास सबकुछ होने के बाद भी खाना नसीब नहीं हो पाता है। संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के भी जिंदगी में ऐसे अनेक बार समय आया था जिसके चलते भूख और प्यास का एहसास करते हुए उन्होंने अवाम ए हिन्द संस्था गठन किया ताकि हर जरूरतमंदो कि आवश्यकताओं की पूर्ति हो। जितना ज्यादा हो संस्था के माध्यम से भूखे पेट को खाना और प्यासे को पानी पिलाने का कार्य किया गया।
इस अभियान को सुपोषण का नाम दिया गया है ताकि हर संकट में हर मुश्किल घड़ी में कोई भी गरीब भूखा ना रहे, ना ही भूखा सोए। संस्था पूरे वर्ष भर मोहम्मद सज्जाद खान की अगुवाई में हर दिन प्रदेश के किसी भी कोने में भूखे जरुरतमंद मजदूर, असहाय निर्धन की सूचना मिलते ही अपने संस्था के पद अधिकारियों सदस्यों के साथ निकल कर जरूरतमंदो की सेवाएं उपलब्ध कराने निकल जाते है।
आजके कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, अनिल कुमार सिंग, योगेश्वर सिन्हा, बिसेन टंडन, अरहम खान एवं अन्य सदस्यों ने योगदान दिया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.