पाटन /अमलेश्वर : आज अमलेश्वर कोविड टीकाकरण सेंटर में जनता जो कोरोना के वैक्सीन लगवाने आये थे एवं स्वस्थ कर्मी जो कड़ी मेहनत कर गर्मी में अपना काम कर रहे है उन्हें पीने का पानी (मिनरल वाटर) एवं स्वास्थ्यकर्मी की सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए तुलसी का पौधा भेट किया गया।
हमे यह पता चला कि कई दिनों से वैक्सीन सेंटर में पीने का पानी की कोई वयवस्था नही थी। जो लोग टिका लगवाने रह है उन्हें कई घंटों तक गर्मी में या तो पियास रहना पड़ता था या तो पहले से अपने घर से पानी की व्यवस्था कर के आना पड़ता था इसलिए हमारे द्वारा आज से वैक्सीन लगवाने जो लोग आरहे है
उन्हें पानी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्ये हिमांशु शर्मा( पंच अमलेश्वर),प्रवीण डे (अमलेश्वर),दयानन्द सोनकर (पूर्व सरपंच अमलेश्वर), दिलीप तिवारी, सुनील शर्मा,संदीप,मेघनाथ द्वारा किया गया और आगे भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.