बालाघाट जिला फल सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश सेवईवार
द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में असहाय एवं जरूरतमंदों को नि:शुल्क व
सब्जी वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल १९ मई को सात-सात किलो के
थैले बनाकर वार्ड नम्बर १ एवम १२ में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष
इन्द्रजीत भोज एवं समाजसेवी राकेश सेवईवार द्वारा नगरीय क्षेत्र के बूढ़ी
के स्लम एरिया में पहुंचकर सब्जी की किट प्रदान की। उनके द्वारा ऐसे असहाय
लोग जो सब्जी लेने नहीं पहुंच सकते उनके घरों में भी सब्जी पहुंचाने का
प्रयास किया जा रहा है।
कोरोना महामारी से उत्पन्न इस संकट के समय में जहां
गरीबों को रोजी-रोटी से संबंधित मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वंही
शहर के समाजसेवी एवं जिला थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष राकेश सेवईवार
ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान आम लोगों को घर में रहकर सब्जी पहुंचाने की
जिम्मेदारी उठाई है। जोकि विगत १५ दिनों से अनवरत सब्जी वितरण का कार्य कर
रहे है। साथ ही उन्होंने गरीब जरूतरमंदों को सब्जी के लिए अपना मोबाईल नंबर
9406768001 भी जारी किया है, ताकि गरीब परिवार कोरोना कफ्र्यू का पालन
करते हुए घर पहुंच सब्जी सेवा का लाभ उठा सकें।
कोरोना संक्रमण के
कारण लगाये गये कफ्र्यू से रोजगार और काम धंधे बंद होने से आम गरीब वर्ग और
मध्यम वर्ग की आर्थिक हालत खराब है, सक्षम लोग तो सब्जियों का स्वाद ले पा
रहे है लेकिन आज भी गरीब परिवारों की थाली से सब्जियां गायब हो गई है।
जिसे देखते हुए थोक एवं चिल्लर सब्जी विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष राकेश
सेवईवार ने गरीब परिवारों की थाली तक सब्जियों का स्वाद पहुंचाने सेवा भाव
से नि:शुल्क सब्जी सेवा की शुरूआत की है। ताकि आम गरीब को नि:शुल्क
सब्जियां मिल से, जिससे उसकी थाली से उसे सब्जी का स्वाद मिल सकें।
राकेश
सेवईवार एवं सुनील सेंडे के माध्यम से वार्ड नंबर 1 ढीमर टोला एवं अन्य
वार्डों में भी लगातार सैनिटाइजर , मास्क एवं दूसरी अन्य आवश्यक वस्तुएं
हैं जो दैनिक दिनचर्या में काम आती है उनका वितरण करते आ रहे हैं
और हम यही
चाहेंगे कि आने वाले समय में भी जैसा कि कहा जा रहा है की तीसरी लहर भी
आने की है उसमें भी राकेश सेवई वार जैसे बालाघाट का यूथ हर समस्या का
समाधान करने के लिए एवं पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए आगे आएगा ऐसी हम
सभी कामना करते हैं ।
इंद्रजीत भोज
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष
जैसा
कि हम सभी जानते हैं वर्तमान में भारत व पूरे विश्व में दूसरी बार
कोविड-19 का कहर हो रहा है। इसी को देखते हुए हम लोग जैसा कि हमारा स्वयं
का सब्जी का व्यवसाय है हम लोगों ने सोचा कि हम दूसरी वस्तु तो नहीं दे
पाएंगे परंतु सब्जी के माध्यम से घर घर जाकर हम निशुल्क सब्जी वितरण
करेंगे।
वर्तमान में हम गरीब परिवारों को निशुल्क सब्जी वितरण का कार्य कर
रहे हैं जिसमें हमारे सब्जी यूनियन के साथियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
राकेश सेवईवार
समाज सेवी एवं सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.