Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 30, 2021

मुख्यमंत्री करेंगे 31 मई को वर्चुअल योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ




छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड के प्रभावों को कम करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम 


योग की निःशुल्क कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी: सोशल मीडिया में लोग देख सकेंगे योगाभ्यास कार्यक्रम


रायपुर, 30 मई 2021/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का 31 मई को दोपहर 12 बजे अपने निवास कार्यालय से वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग श्रीमती अनिला भेंड़िया, सचिव समाज कल्याण विभाग श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, संचालक समाज कल्याण श्री पी. दयानंद सहित छत्तीसगढ़ योग आयोग और समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रमुख योग प्रशिक्षक एवं समाज कल्याण विभाग के फिजियोथेरैपिस्ट प्रत्यक्ष उपस्थित होकर योगाभ्यास एवं ब्रिदिंग का अभ्यास कराएंगे। योगाभ्यास का वर्चुअल प्रसारण राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र माना कैम्प रायपुर में स्थापित रिकार्डिंग रूम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग के फेसबुक पेज (https://www.Facebook.com/chhattisgarhYogAayog) एवं यू-टयूब चैनल (https://youtube.com/channel/UCWGvHhPOpc4zÛHVt8qCcUuQ) पर किया जाएगा। योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात् वीडियो को फेसबुक एवं यू-टयूब चैनल में अपलोड किया जाएगा। जिसें लक्षित हितग्राहियों एवं जन सामान्य द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है।


कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हितग्राहियों को गूगल लिंक (https:/forms.gle/cTMpwNVMwMHoktkX7) पर निःशुल्क ऑनलाईन पंजीयन कराना होगा। पंजीकृत हितग्राहियों को लिंग एवं आयु वर्ग के अनुसार वर्गीकृत करके 5 से 20 के समूह में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल योगाभ्यास कराया जाएगा। योग की कक्षाएं 31 मई से निरंतर जारी रहेंगी। सम्पूर्ण कार्यक्रम की निगरानी छत्तीसगढ़ योग-आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी। समय-समय पर कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। 


क्रमांक: /केशरवानी

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad