मुरैना
पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,,उप पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया,एसडीओपी अशोक सिंह जादौन के निर्देशन में कार्य कर रही पुलिस नगरा ने आज अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दो अपराध सुशील पिता कमलसिंह तोमर निवासी रायपुर महुआ तथा राकेश पिता जयसिंह तोमर निवासी चंद का पुरा कुरेठा, के कब्जे से ग्राम खडिया के पास 2पेटीमसालेदार पाउच कीमत 9000 रूपये,6 पेटी देसी शराब प्लेन जिसकी कीमत 30000 पलसर मोटरसाइकिल को पकड़ने में पुलिस थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय ,एएसआई रूपनारायण दोहरे ,दिवाकर सिंह भदोरिया, रविंद्र सिंह ,उमेद सिंह,मधुराज सिंह, राजेश सिंह, अंकेत सिंह, ने सफलता अर्जित की है पुलिस थाना नगरा में अपराध क्रमांक 72/ 2021 धारा 34 (2)47(ए)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है ।
मुरैना से वीरेंद्र परिहार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.