दल्लीराजहरा - ग्रीष्मकालीन आते ही दल्ली राजहरा नगर के बहुत से वार्डो में पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। कुछ वार्डो में तो लोगो को लंबी कतार प लग कर पानी भरना पड़ता है पर वार्ड 24 मे मामला कुछ और है लोग जब गर्मी में पानी की बचत और प्राप्त समय मे पानी ज्यादा एकत्रित करने में जुटे रहते है
ऐसे में वार्ड के एक निवासी द्वारा टुल्लू पम्प का इस्तेमाल कर पानी की चोरी की जा रही है, लगतार इस कृत्य से परेशान वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका में संबंधित अधिकारी श्री के पी सिंग के पास शिकायत करने के पश्चात भी कोई ठोस कार्यवही उक्त व्यक्ति पर नही की गई जिसे वार्ड वासियों में नगर पालिका के कार्यप्रणाली को लेके भी संदेह उठने लगा है।
पानी चालू होने के समय पर टुल्लू पम्प के उपयोग करने के कारण असपास के घर वालो को पानी नही मिल पा रहा है जिससे उनके रोजमर्रा की जरूरतो को पूरा करने में दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद भी पम्प का उपयोग नही रोका गया और विवाद की स्तिथि उत्तपन करने की कोशिश की गई।
अब वार्ड के निवासी शब्बीर कुरैशी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने का मन बन लिया है ताकि वार्डवासियों को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।
सी .एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.