Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 7, 2021

पीड़ित ने रिश्वत में दिए मुलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू को 50,000 वापस दिलाने एसपी से लगाई गुहार

मुलमुला/जांजगीर-चाम्पा:-जांजगीर चांपा जिले के  मूलमुला थाना प्रभारी उमेश साहू द्वारा अवैध रूप से जबरन 50 हजार लेने झूठे केश में फसाने की धमकी देने की शिकायत एसपी से  की दरअसल मामला ग्राम पोना का है जहा शिव प्रासाद पटेल उर्फ बुल्लू पटेल पिता स्व . फुलवा पटेल उम्र 55 वर्ष जाति पटेल निवासी ग्राम पौना का जोकि 23 अप्रैल 2021 को दोपहर डेढ़ से 2 बजे की बीच के समय अपने घर में सो रहा था तभी थाना मुलमुला के थाना प्रभारी उमेश साहू , उप निरीक्षक रामकुमार पटेल , 

प्रधान आरक्षक क्र . 135 , लाल बहादुर चंद्रा , आरक्षक क्र . 831 शंकर सोनू , आरक्षक क्र . 550 अनिल जांगड़े सहित कर्मचारी और मेरे घर के अंदर सीधे घुस गए और बोले मुखबिर द्वारा सूचना मिला है की तुम्हारे घर में मौहा शराब है कहा पर रखे हो कह कर कमरे को ढूंढने लगे जब ढूंढ रहे थे तब उनको मेरे घर के एक कमरे में मौहा का पाश रखा मिला तो उसको उक्त अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा मेरे घर के सामने तालाब में डाल दिया 

तथा मेरे घर में ही पड़े खाली डब्बे को ले जाकर उसमें पानी भर लिया और उस डब्बा को पकडाकर दो पुलिस वाले के साथ घर के सामने मे पीपल पेड़ के पास डब्बे को पकड़वा कर डरा धमका कर के फोटो खींच लिया तथा मुझे अपने साथ वाहन में बिठाकर ले गए और कुछ दूर जाने के बाद मेरे से वहां के प्रभारी के द्वारा 50,000 की मांग किया गया और बोला कि अगर पैसे नहीं दोगे तो अभी वर्तमान समय में लाकडाउन होने से तुमको 3 से 4 महीने तक जमानत भी नहीं मिलेगा ऐसा हम लोग केस बना देंगे करके डराया धमकाया और बड़े धारे में फंसाने की धमकी दिया तो मैं डर गया और कोई दूसरा व्यक्ति के द्वारा किसी काम के लिए मुझे पैसे दिए थे 

उसको मैं उन लोगों को देने के लिए राजी हो गया तब वाहन को गाँव के माता चौरा से फिर मेरे घर के सामने लाकर खड़ा किए और जब मेरे द्वारा 50 हजार रुपए  दिया तब वह लोग मुझे छोड़ कर चले गए और प्रकरण नहीं बनाने की बात की थी लेकिन पैसे के लेने के बाद भी 34 ( 1 ) क आबा . एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिए हैं और मुझे बार - बार धमकी देते रहते हैं की और पैसे दो नहीं तो गिरफ्तार कर के अंदर कर देंगे यह से मैं बहुत डरा हुआ हूं ।

 न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचा और निवेदन किया कि उक्त अधिकारी और कर्मचारियो के विरुद्ध कार्यवाही करने व मुझ गरीब का पैसा वापस दिलाने की कृपा करें।

शिव प्रसाद पटेल, पीड़ित

जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad