राजनांदगांव (रिपोर्टर महेंद्र शर्मा) : युवा जनता कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष श्री अमर गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर छत्तीसगढ़ियों से सौतेला व्यव्हार करने का आरोप लगाया है
गोस्वामी जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मुफ्त टिके लगाने की बात कह रही है दूसरी तरफ पहले अंत्योदय कार्ड धारियों को, फिर बीपीएल कार्ड धारियों को उसके बाद एपीएल कार्ड धारियों को मुझे तो सरकार की मंशा ही समझ नहीं आती ।
क्या covid 19 (कोरोना वायरस) राशन कार्ड देखकर अपनी चपेट में लेगी।
गोस्वामी जी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को पता है कि यहां मुफ़्त में टीका देना है। और जिन लोगो को टीका जल्दी लगाना है वो बेचारे निजी अस्पताल में जाकर पैसे देकर टीका लगवाएंगे । चूंकि सरकार को टीका फ्री में लगाना है वो भी बच जाएगा और सरकार वाहवाही भी बटोर लेगी ।और सरकार कहेगी कि हमने अपने राज्य में टीका मुफ्त में लगाया है।
इस विश्वव्यापी महामारी को सरकार गंभीरता से लेे और यहा के लोगो से सरकार सौतेला व्यव्हार करना बंद करे और जिस हिसाब से यह वायरस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा उसके लिए ठोस कदम उठाए


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.