Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 2, 2021

टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं का सीएम ने किया शुभारंभ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर -- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये तीन महत्वपूर्ण सेवाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने गरीबों और कोविड मरीजों के लिये राशन राहत काफिला रवाना किया। काफिले में एक दर्जन गाड़ियां है जिसमें सात हजार राशन पैकेट रखे गये हैं। राशन पैकेट में आलू , प्याज़ , तेल , चावल , दाल और साबुन हैं। मुख्यमंत्री ने मरीज़ों को कोविड अस्पताल लाने ले जाने के लिये एंबुलेंस और ऑक्सीजन युक्त रिलीफ़ गाड़ी का शुभारंभ किया। इन गाड़ियों में डॉक्टर की एक टीम भी है, जो होम आइसोलेट मरीज़ों का ऑक्सीजन लेवल चेक करेंगे। ये तीनों सुविधायें नगर निगम रायपुर की ओर से दी जा रही है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना मरीजों को घर पहुंच नि:शुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने की सुविधा की शुरुआत की गई है। नगर निगम रायपुर द्वारा प्रारंभ की गई इस सेवा का विस्तार शीघ्र ही राज्य के अन्य नगर निगम क्षेत्रों में भी होगा।इसके अलावा सीएम बघेल ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लोगों को निःशुल्क कोरोना टीका लगाने के महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान भिलाई-दुर्ग , रायपुर तथा बिलासपुर में कोविड-19 का टीका लगवाने वाले लोगों से चर्चा की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये नियमों का पालन करने की सलाह भी दी। इस मौके पर उन्होंने अभियान में जुटे टीकाकरण टीम और टीका लगाने वाले लोगों को बधाई और शुभकामनायें भी दी। 

मुख्यमंत्री बघेल ने अभियान का शुभारंभ करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण एक महत्वपूर्ण हथियार है। इससे राज्य में कोरोना को हराने में जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिये शासन तथा प्रशासन के समन्वित प्रयास से हर आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इसमें अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिये अंत्योदय राशनकार्डधारियों को प्राथमिकता दी गई है। राज्य में आगे वैक्सीन की उपलब्धता के अनुरूप क्रमिक रूप से अठारह वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वर्ग के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिये कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में आज दोपहर को लगभग डेढ़ लाख डोज उपलब्ध हुआ। 

इसे तत्काल सभी जिलों के लिये आबंटित कर भेज दिया गया है और राज्य में राजधानी सहित दुर्ग तथा बिलासपुर जिले में आज यह महाअभियान प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के लिये कोविड अनुकूल व्यवहार का भी पालन करना आवश्यक है। इसके पालन सहित सभी के समन्वित प्रयास से ही कोरोना पर नियंत्रण पा सकते हैं। राज्य में कोरोना नियंत्रण के इस कार्य में सभी वर्ग के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस तरह सभी की एकजुटता से ही राज्य में कोरोना को हराने में जरूर सफल होंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री टी०एस० सिंहदेव , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे , वनमंत्री मोहम्मद अकबर , राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल , महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भेंड़िया , उद्योगमंत्री कवासी लखमा , खाद्यमंत्री अमरजीत भगत , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरूरूद्र कुमार , उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल तथा विधायक रश्मि सिंह और विधायक देवेन्द्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।

 टीकाकरण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन , अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू , मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad