गुण्डरदेही : गुण्डरदेही निवासी भगवानी राम यादव पिता सोमनाथ यादव उम्र 65 वर्ष के द्वारा आत्महत्या किया गया था । जहां पुलिस को घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला था । घटना 20 जनवरी 2019 की है । पुराने जमीन विवाद को लेकर आरोपी मोंटू उर्फ बिरेन्द्र नाहटा राजेंद्र यादव अश्वनी यादव कनक यादव शेखर यादव व कौशिल्या यादव द्वारा मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया था मृतक भगवानी राम यादव ने आत्महत्या करने से पहले इन सभी आरोपीगण का नाम सुसाइड नोट मे लिखा था कि मै इनके प्रताड़ना से आत्महत्या कर रहा हुं ।
मृतक की पत्नी धर्मिन बाई यादव बहु आशा बाई यादव कमला बाई अन्नु यादव व केश कुमार यादव ने पुलिस को अपने बयान मे बताया कि आरोपी द्वारा शराब पीकर मारपीट व प्रताड़ित करना इनके द्वारा शासकीय आवास बनने नही देना अपने रौब दिखाकर आवास वाले कर्मचारीयो को भगा देना घर पर आने वाले मेहमान को अंदर करवा देने की धमकी देकर भगा देना मृतक व परिजन का स्वास्थ्य खराब होने पर दवाई लाने वाले को धमकाना बार बार भीख मंगाते रहो कहकर गाली गलौच करना रात मे घर आकर कोरा कागज मे हस्ताक्षर करने की धमकी देना एंव न्यायालय मे चल रहे प्रकरण को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था ।
मृतक के द्वारा आत्महत्या करने के पहले पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला था उस सुसाइड नोट के लिखावट को प्रशिक्षण के लिए रायपुर भेजा गया था । जहां जांच रिपोर्ट मे मृतक द्वारा ही लिखना सही पाया गया । टीआई रोहित मालेकर ने इसकी पुष्टि करते हुए सभी आरोपी के खिलाफ धारा 306 , 34 का अपराध कायम किया गया ।
पुलिस ने सुसाइड नोट व गवाहो के बयान व सबूत सही पाए जाने पर आरोपी राजेन्द्र यादव पिता भीमा यादव उम्र 57 वर्ष कनक यादव पिता जोहन लाल यादव उम्र 56 वर्ष शेखर यादव पिता गैदु राम यादव उम्र 40 वर्ष अश्वनी यादव पिता स्व मिलाप यादव उम्र 55 वर्ष कौशिल्या यादव पति शेखर यादव उम्र 40 वर्ष सभी गुण्डरदेही निवासी है पुलिस ने इन सभी आरोपी को 1 मई शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । टीआई रोहित मालेकर ने बताया कि एक आरोपी मोंटू उर्फ बिरेन्द्र नाहटा होम आइसोलेशन मे होने के कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई है एक दो दिन मे उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.