डोंगरगांव तुमडीबोड मे साहू समाज कर रहे है, आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
छत्तीसगढ़ जिला राजनांदगांव विधानसभा डोंगरगांव सत्संग सेवा समिति भी ने दिया योगदान
जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू व महामंत्री अमरनाथ साहू के मार्गदर्शन में परिक्षेत्रीय साहू संघ तुमडीबोड ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन परिस्थितयों में सिलेंडर उपलब्ध करा कर लोगों की जनसेवा कर रहें है । एक जानकारी में परिक्षेत्रीय साहू संघ व तहसील साहू संघ डोंगरगांव के सचिव हेमंत साहू ने बताया कि
डल साहू संघ तुमडीबोड़ के द्वारा सामाजिक जन सहयोग से कोरोना पीडितो को आपातकाल में आक्सीजन की आवश्यकता पडने पर आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई हैं। जिसमें सत्संग सेवा समिति तुमडीबोड ने सहयोग प्रदान किया है । सामाजिकजनो ने स्वंय होकर इस पुनीत कार्य मेबढ चढ कर योगदान दे रहें है, जिसमेजिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू जी तहसील साहू संघ डोंगरगांव के संयोजक एवं समाज सेवी चुन्नीलाल साहू जी नोहर साहू मचानपार, हेमंत साहू बोदेला, हेमसिंह साहू नाथूनवागांव, संतोष साहू, दीपक साहू, तुमडीबोड, इन्द्रसेन साहू, डेरहा साहू व हेमंत साहू सिवनीखुर्द, रामरतन साहू जामसरार प्रमुख है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.