शिवसेना बलौदाबाजार जिला इकाई की वर्चुअल बैठक हुआ संपन्न
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा:- शिवसेना बलौदाबाजार जिला इकाई की वर्चुअल बैठक जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अध्यक्षता में विड़ीयो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संपंन्न हुआ जिसमें कोरोना माहामारी के विकट घड़ी में भी अपनी जान की परवाह न जोखिम में डालकर असहाय गरीब वर्ग के लोगों तक मदत पहुंचाते हुए बलौदाबाजार , भाटापारा , सिमगा ब्लाँक के पदाधिकारीयो ने जिला महा सचिव मनहरन साहु , भीखम यदु सचिव मुकेश साहु के साथ मिलकर लोगों तक सुखा राशन , हरी सब्जियाँ , व पके हुए भोजन के पैकेट जरूरतमंदो तक पहुंचाकर मिशाल कायम किया हैं की शिवसेना के नेता केवल पोस्टर छाप नहीं होते बल्कि सेवा करने मैदान में पहले ऊतरते हैं जिनको जिलाध्यक्ष ने सम्मानित किया हैं तथा अन्य ब्लाँक के प्रभारी व अध्यक्षो से अपिल किया हैं
की अपनी जान की रक्षा करते हुए शोसल डिस्टेंसिंग का पालन कर बिना भिड़ किये भोजन आदी के पैकेटो को सुरक्षित रूप से किट बनाकर ही वितरण करने व आमजनो को कोरोना टिका लगवाने से पहले पुरी जाँच करवाने तथा अफवाहो पर ध्यान नहीं देने की अपिल बैठक में किया गया वहीं घर बैठे मोबाईल के माध्यम से भी आमजनो का हाल चाल लेते हुए विड़ीयो काल कर सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़ने की अपिल किया गया तथा सेवा कार्यो को निरंतर जारी रखने की सहमति बनाई गई
अनयत्र जगह न जाकर शिवसैनिको को अपने ही आस पास नगर वार्ड आदी में जरूरतमंदो का पता लगाकर उनको यथासंभव मदत करने की बात कही गई मिटींग में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु के अलावा जिला महासचिव मनहरन साहु , भीखम यदु ,जिला सचिव मुकेश साहु, ईश्वर प्रसाद निषाद , प्रवक्ता अधिवक्ता दिनबंधु देवाँगन , जिला उपाध्यक्ष मनोज यदु , शिवचंद निर्मलकर , राजेश ध्रतलहरे , जिला कार्यकारणी सदस्य प्रदीप निर्मलकर , गंगोत्री साहु , रामप्यारी निषाद , मनोहर वर्मा , आदी पदाधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.