लगातार पेड़ कटाई के आरोपी को बचाने सत्तापक्ष के नेतायें अपना रहे राजनितिक हतकंढा, मामले में कार्यवाही नही करने को लेकर अधिकारियों पर बन रहे दबाव
अधिकारी निष्पक्ष जांच करने को लेकर पड़े शंसय में
मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत आमनदुला के पेड़ कटाई का मामला जिलें में काफी हदतक सुर्ख़ियों में है. जिस मामले के जांच के लिए कलेक्टर ने 5 सदस्यी टीम गठित किया है. जिसकी जांच अधिकारीयों द्वारा जारी है. वही एक तरफ बुद्धजीवी व ग्रामीणों का आरोप है की भारी संख्या में पेड़ कटाई करवाने वाले आरोपी को बचाने सत्तापक्ष के नेतायें दम लगा रहे है. आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार सत्तापक्ष के नेता आरोपी को बचाने अधिकारियों पर राजनितिक हतकंढा अपना कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है.
जिसके कारण प्रशासनिक अधिकारी निष्पक्ष जांच करने को लेकर शंसय में पड़ गयें है. बताया की अवैध रूप से शासकीय पेड़ो की कटाई के संबंध में कवि शरण वर्मा सहित बुद्धजीवी व ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार मालखरौदा और मुख्यकार्यपाल अधिकारी जनपद मालखरौदा को सूचना दिया. की सरपंच द्वारा शासकीय भूमि में लगे पेड़ो को अवैध रूप से काटा जा रहा है जिस पर तहसीलदार ने ग्राम के पटवारी को स्थल जांच और पंचनामा कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया. शिकायत होने की सूचना पाते ही सरपंच पति अभिमन्यु गबेल और सचिव आमनदुला ने अपने आप को बचाने के लिए शाम को थाना मालखरौदा जाकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंचायत का शासकीय भूमि के 70 से 80 पेड़ो को काट कर चोरी कर लिया गया है.
मामले में हर अधिकारी के अलग-अलग तथ्य
इस मामले के जांच करने तहसीलदार मालखरौदा ने पुलिस थाने को लेटर जारी कर दिया है.
आरती पावले रेंजर वन विभाग सक्ती
थाने की तरफ से जांच नही चल रही है. कलेक्टर ने इसके लिए कमेटी भी गठित किया है. जिस मामले की कार्यवाही की जांच उसी स्तर पर चल रही है तहसीलदार ही मामले के जांच कर रहे है. इस संबंध में तहसीलदार भी हमारे टीआई साहब को बात कियें थे. साहब ने बताया की इस मामले में उच्च अधिकारीयों से मार्ग दर्शन लिया गया है. उच्च अधिकारियों ने बताया की अवैध पेड़ों कटाई मामले के जांच राजस्व विभाग और वन निगम मंडल का है.
पी.आर पैकरा एएसआई थाना मालखरौदा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.