सुरेंद्र मिश्रा रिपोर्टर बेलगहना
बेलगहना..... कोरोना जांच हेतु पिछले दिनों किट न होने से लोगों को भटकना पड़ा। वहीं आज इस संशय में की टेस्ट हो रहा अथवा नहीं महज 30एंटीजन टेस्ट बेलगहना स्वास्थ्य केंद्र में हो पाया जानकारी के अभाव में कम लोग ही टेस्ट कराने पहुंचे जिसमें भी 10 पॉजिटिव केश सामने आए।वैक्सीन लगवाने हाइकोर्ट के फटकार के बाद सभी के लिए वैक्सीन लगवाने देर सबेर व्यवस्था की गई परंतु आज का पूरा दिन हंगामे में गुजरा जहां बेलगहना ग्राम पंचायत में बने वैक्सीनेशन सेंटर में पंजीयन उपरांत एपीएल राशनकार्ड धारकों को टीका लगवाने 26 किमी दूर केंदा जाने कहा गया।
भाजपा युवा मोर्चा मंडल बेलगहना के अध्यक्ष चंद्रदीप साहू ने कहा यह कैसी व्यवस्था है जो बिना हंगामे कुछ होता ही नहीं राज्य सरकार की मंशा क्या है, कभी कोरोना टेस्ट कम होने से आंकड़ों में कमी आने पर सरकार अपनी पीठ थपथपाती है कि आंकड़ो में कमी राहत की खबर, नियमित जांच में पॉजिटिव रेट कम होना राहत की खबर हो सकता है परंतु जांच में कमी करते हुए आंकड़ो में आई कमी को राहत की खबर बताना बिल्कुल गलत। मीडिया भी सरकार के आंकड़ों के खेला में सहभागी बनी।
कितने जांच केंद्र किट के इंतजार में बंद पड़ी है बताया जाना चाहिए। वहीं भाजयुमो मंडल बेलगहना महामंत्री राम प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य की स्थिति तो सर्वविदित है ही परंतु बेलगहना के आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील करता हूँ अफवाहों को दरकिनार करते हुए कोरोना जांच कराने व टीका लगवाने के लिए आगे आएं।राज्य में भूपेश की सरकार कोरोना महामारी रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही, इंजेक्शन से लेकर बेड तक और दाह संस्कार तक सरकार फैली हुई भ्रष्टाचार को रोकने में नाकाम रही है। टीकाकरण में पहले आरक्षण फिर , 18+ टीकाकरण स्थगित करना, पुनः हाइकोर्ट के फटकार के बाद इसे चालू करना, क्या स्वविवेक से कार्य करने में ये नाकाम हो चुके हैं। इनके समस्त अग्रदूत कहां छिपे हैं।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.