शिवपुरी रिपोर्टर सादिक खान
शिवपुरी : 30 मई 1826 को कलकत्ता (Kolkata) में भारत का पहला हिंदी अखबार (First Hindi News Paper निकला था देश के इस पहले अखबार को हिक्की ने कोलकाता से निकाला, इसका नाम रखा 'बंगाल गजट'. अंग्रेजी में निकाले गए इस अखबार को 'द कलकत्ता जनरल ऐडवरटाइजर' और 'हिक्कीज गजट' के नाम से भी जाना जाता है. हिंदी के प्रथम समाचार पत्र का प्रकाशन 30 मई, सन् 1826 में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था. तब से इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के रूप में मनाया जाता है.
सभी मित्रों को आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं
सादिक खान
Central news india
Shivpuri m.p
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.