दल्ली राजहरा - वार्ड क्रमांक 04 के निवासियों को शौच में होने वाली परेशानियों का निदान करने वार्ड पार्षद प्रमिला पार्कर द्वारा पार्षद निधि से। मूत्रालय निर्माण किया जाएगा ।
जिसका भूमिपूजन आज दिनांक 18/05/2021 को नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर जी द्वारा किया गया ।
इस दौरान वार्ड पार्षद एवम वार्डवासिगण उपस्थित थे , जिन्होंने इस सौगात हेतु अध्यक्ष महोदय व पार्षद को धन्यवाद किया ।।
सी .एन .आई .न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.