गौरेला पेंड्रा
श्री योगेश लांबा जी (पूर्व महापौर, कोरबा) एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विष्णु अग्रवाल जी उपस्तिथ थे। योगेश लांबा जी ने कांग्रेस की दूषित टूल किट के बारे में विस्तार से बात रखी कहा कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की सरकार देश के प्रधानमंत्री को बेवजह बदनाम ओर नीचा दिखाने की कोशिस कर रही है। जनहित के कार्य छोड़कर अड़ंगेबाजी करना कांग्रेस की फितरत है ।
इस कोरोना काल मे मा प्रधानमंत्री मोदी जी कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है और भारत की हर जनता के हित में कार्य कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की राज्य सरकार केजरीवाल के साथ मिलकर देश को बदनाम करने का भरशक प्रयास कर रहे हैं। एक ओर जहां बीजेपी की सरकार कोरोना में व्यवस्था को दुरस्त करने का पूरा प्रयास जारी है।कोंग्रेस के टूल किट नेशनल क्लब राज्य सरकारों के साथ मिलकर जनता को बचाने का प्रयास कम और देश मे अव्यवस्ता फैलाने का काम ज्यादा कर रही है। इसी संदर्ब में बीजपी में मा० संबित पात्रा जी ने टूल किट के षड्यंत्र के संदर्ब में देश के नागरिको को बता चुके हैं।
मा० प्रधानमंत्री मोदी जी कोरोना की लड़ाई जनहित में जनसहयोग से लड़ रहे हैं। वही दूसरी ओर श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री राहुल गांधी जी एवं उनकी पूरी कॉंग्रेस पॉटी टूल किट के माध्यम से भारत से लड़ रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक घिंहोना कार्य रही है कि भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ़ F.I.R. कर रही हैं। यह प्रेस वार्ता प्रदेश के कर जिलो में आयोजित थी। इसी क्रम में G.P.M. जिले के जनता के हित में पार्टी में वरिष्ट पदाधिकारीयो ने बात रखी।
सी एन आई न्यूज के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.